कुचामन न्यूज़: पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत एक विशेष शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। इस भ्रमण में विद्यालय के विद्यार्थियों ने जयपुर शहर का दौरा किया।जहां उन्हें विज्ञान और संस्कृति के महत्वपूर्ण स्थलों का अनुभव प्राप्त हुआ।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान पार्क, जंतर-मंतर, हवामहल, गोविंद देव जी मंदिर, जलमहल और आमेर किले का अवलोकन किया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय को मिली 5 स्टार रेंटिंग
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रभारी गोपाल गांधी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान क्लब प्रभारी एजाज खान और मुकेश कुमार मीणा ने विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने इस शैक्षिक भ्रमण को एक नवाचार माना और विद्यार्थियों को विज्ञान पार्क में प्रेरणादायक अविष्कारों से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: केंद्र सरकार की ओर से रतन लाल प्रधान की नोटरी पब्लिक के रूप में नियुक्ति
विज्ञान पार्क में विद्यार्थियों ने तारामण्डल और 3डी आकृतियों के साथ-साथ नवप्रवर्तन केंद्र में रुचि दिखाते हुए प्रश्न पूछे। जलमहल में नौका विहार का अनुभव उनके लिए विशेष रूप से आनंददायक रहा। जंतर-मंतर में विद्यार्थियों ने सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित ग्रहों और नक्षत्रों के अध्ययन हेतु उपयोग में आने वाले विभिन्न यंत्रों का अवलोकन किया। जो उनकी वैज्ञानिक समझ के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: कुचामन में रात को भी सफाई और सुरक्षा में जुटा है प्रशासन