Tuesday, December 3, 2024
Homeनमक उद्योग/साम्भर झीलनावां न्यूज: नमक व्यापारी सौरभ व्यास ने पचास करोड़ के निवेश का...

नावां न्यूज: नमक व्यापारी सौरभ व्यास ने पचास करोड़ के निवेश का किया एमओयू

- विज्ञापन -image description

नावां न्यूज: डीडवाना के अग्रसेन वाटिका में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन में नावां के नमक व्यापारी सौरभ व्यास ने 50 करोड़ के निवेश का एमओयू किया है।

- विज्ञापन -image description

यूडीएच मंत्री झाबरमल खर्रा के मुख्य आतिथ्य व किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी, राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, विशिष्ट सचिव गृह विभाग कन्हैयालाल स्वामी , जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें नावां के समाजसेवी व नमक उद्यमी सौरभ व्यास ने पचास करोड़ के निवेश का एमओयू भरा है। इस पर राज्य मंत्री झाबरमल खर्रा, राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने सराहना की। इसके साथ ही जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने एमओयू साइन किए। राजस्व मंत्री विजयसिंह चौधरी ने जिले के औद्योगिक विकास के संबंध में राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों की जानकारी दी।

- Advertisement -image description

नमक व्यापारी व्यास ने रेलवे क्षेत्र में निवेश हेतु प्रस्ताव दिया। व्यापारी सौरभ व्यास नमक, मिनरल के साथ साथ मार्बल का भी व्यापार करते है। व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से जिले में खनन, मार्बल, एग्रो, सॉल्ट प्रोसेंसिग सौर उर्जा इत्यादि क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओ के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा जिले के औद्योगिक विकास में भागीदारी बढ़ाने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसमें सरकारी नीतियों, योजनाओं द्वारा निवेश की सरल प्रक्रिया व रोजगार सृजन करने के लिए आवश्यक सुविधाओं स्वीकृतियों की सुविधा भी दी जाएगी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!