Sunday, November 24, 2024
Homeपरबतसरपरशुराम जन्मोत्सव पर 22 अप्रैल को होगा पूजन

परशुराम जन्मोत्सव पर 22 अप्रैल को होगा पूजन

- विज्ञापन -image description

30अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा

- विज्ञापन -image description

पूनमचंद शर्मा. परबतसर. राजस्थान ब्राह्मण महासभा द्वारा परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा।

- Advertisement -image description

ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष नरेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत 22 अप्रैल को भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की जायेगी। वही दिनांक 30 अप्रैल को परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा शहर के कचहरी चौक स्थित दधिमती माता मंदिर से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए बोहरो के बास स्थित दाधीच वाटिका में पहुंचेगी। जहां ब्राह्मण महासभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं के साथ-साथ 80 वर्ष से अधिक आयु के विप्र बंधुओं का सम्मान भी किया जाएगा। इस आयोजन के संदर्भ में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। जिसके तहत भोजन व्यवस्था, झांकी व ट्रैक्टर सजावट, पुष्प वितरण, तिलक चंदन, भोजन व्यवस्था, शोभायात्रा व्यवस्था, सम्मानित होने वालो की सूची की व्यवस्था एवं ग्रामीण क्षेत्र में निमंत्रण देने की व्यवस्था के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर कमेटी के सदस्यों को समस्त तैयारियां समय रहते पूरी करने के लिए प्रेरित किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!