एसीबी ने रिश्वत लेते कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ा

0
185

अरुण जोशी. नावांशहर. एसीबी सीकर की टीम ने मारोठ थाने के कांस्टेबल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर इकाई ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए मारोठ थाने के कांस्टेबल रामनिवास को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी की सीकर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भाई के विरूद्ध दर्ज धोखाधड़ी के प्रकरण में परिजनों के नाम निकालने की एवज में कांस्टेबल रामनिवास ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी तथा राशि नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी सीकर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस राजेश जांगिड़ ने शिकायत का सत्यापन किया। गुरुवार को पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद की ओर से मय टीम के नागौर में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए मारोठ थाने के कांस्टेबल रामनिवास पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम सामोता का बास, तहसील रींगस, जिला सीकर को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी कांस्टेबल ने शिकायत से पूर्व 20 हजार रुपए एवं शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि वसूल की थी। रिश्वत राशि भी आरोपी की सूचना पर एसीबी टीम ने मौके से बरामद कर ली है। इस मामले में अनुसंधान अधिकारी एवं अन्य की भूमिका की भी विस्तृत जांच की जा रही है। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी की ओर से मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा