विमल पारीक @ कुचामनसिटी। नावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने शनिवार सुबह को रोडवेज बस स्टैंड स्थित में अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया और उसकी गुणवत्ता की जांच की।
राज्य मंत्री चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, इसलिए अन्नपूर्णा योजना राजस्थान सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है और 8 रुपए देकर वह भरपेट खाना खा सकता है। इसलिए उन लोगों को भी अच्छा खाना मिले इसके लिए सरकार कटिबद्ध है।
राजस्थान सरकार में राज्य मन्त्री विजयसिंह चौधरी अचानक नगर परिषद द्वारा संचालित हो रही अन्नपूर्णा रसोई में पहुंचे। जहां उन्होंने भोजन करने आए लोगों से खाने की गुणवत्ता, स्वच्छता और कर्मचारियों के व्यवहार सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। साथ ही अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पार्षद, अधिकारियों सहित अन्य से अपील करते हुए कहा कि सभी को अन्नपूर्णा रसोई में महीने में एक बार भोजन करने के लिए आना चाहिए। इससे खाने की गुणवत्ता भी बनी रहेगी और आम लोगों का सम्मान भी बढ़ेगा। राज्य मंत्री के साथ नगर परिषद आयुक्त पिंटू लाल जाट भाजपा मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा , पूर्व पार्षद बरखा रानी पाटनी, भाजपा नेता राजेंद्र कुमावत आदि भी मौजूद रहे।