हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। नवरात्र में घर घर कन्या पूजन कार्यक्रम हो रहे हैं। इस बीच राजकीय चिकित्सालय में एक कलयुगी मां अपनी नवजात कन्या को पालनागृह में छोड़ गई।
एक कलयुग की मां ने राजकीय जिला अस्पताल में स्थित पालना गृह में छोड़कर चली गई। लगभग 8 घंटे पहले ही बच्ची का जन्म हुआ है। नवरात्र के समय कन्याओं को पूजा जाता है वही कलयुगी मां ने अपनी कोख से जन्मी नन्ही सी जान को पालने में छोड़ दिया। हालांकि पालने में किलकारी गूंजी तो तत्काल चिकित्सको ने नवजात को संभाला। डॉक्टर इशाक देवड़ा ने बच्ची को एनबीएसयू वार्ड में भर्ती किया। नवजात स्वस्थ है, जिसे नागौर शिशु गृह भेजा जाएगा। नवरात्र के दौरान ही नागौर और डीडवाना कुचामन जिले में कई नवजात मिले है।