सैकड़ों गाड़ियों के साथ निकाला जुलूस
अरुण जोशी @ नावां शहर। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को कुचामन को जिला बनाने की घोषणा की गई। उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के प्रयास रंग लाए और कुचामन को जिले की सौगात मिली।
यह सौगात मिलते ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई। इसके पश्चात शनिवार की सुबह उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का भाटीपुरा मोड़ पर भव्य स्वागत किया गया। जहां से सैकड़ों गाड़ियों के साथ महेंद्र चौधरी का जुलूस रवाना हुआ। इसके पश्चात ग्राम चौसला, लोहराना, गोविंदी व राजास के लोगों ने भी चौधरी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इसके साथ ही मार्ग में सभी नमक रिफाइनरियो के संचालकों ने उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का स्वागत कर बधाई दी। भीवड़ा नाडा बालाजी मंदिर के सामने समिति के सदस्यों व कुमावत समाज के लोगों की और से विधायक चौधरी का स्वागत किया गया। शहर के सांभर चौराहे पर नगर कांग्रेस कमेठी की ओर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जहां पार्टी के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों की ओर से स्वागत कर बधाईयां दी गई। सरपंच संघ की ओर से भी चौधरी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत, नगर अध्यक्ष बाबूलाल बजाज, सरपंच जोगेंद्र ताकर मिंडा, राधेश्याम गुर्जर भगवानपुरा, महेंद्र सिंह पांचोता, राजकुमार सोनी सहित पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे।