अरुण जोशी @ नावांशहर। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चो ने जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया।
प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने बताया की परबतसर के रॉयल सैनिक स्कूल में चल रही जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता विद्यार्थियों ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया। प्रभारी व्याख्याता रामकिशोर बसिता ने बताया की 100 मीटर फ्री स्टाइल तथा 50 मीटर बैक स्ट्रोक प्रतियोगिता में हर्षित गुजराती जिले का चैंपियन बना तथा दोनों प्रतियोगिता में प्रीतम कुमावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रिले में भी विद्यार्थी युवराज सिंह, धर्मेंद्र, हर्षित गुजरात, प्रीतम कुमावत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय चैंपियनशिप पर विजय हासिल की।
प्रधानाचार्य दीपक कुमार गौड़ ने बताया की विद्यालय में बिना शारीरिक शिक्षक के आई एम स्पोर्ट्समैन योजना के तहत एक खेल संस्कृति विकसित हुई। जिससे विद्यार्थी पिछले 3 साल से खेलों में लगातार सफलताएं प्राप्त कर रहे हैं। वरिष्ठ व्याख्याता महेंद्र कुमार वर्मा, मनोज मिश्रा रामनिवास चावला, उत्तम कुमार मेव, कविता शर्मा, अध्यापिका विमलेश अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विष्णु डीडवानिया ने इस सफलता को विद्यार्थियों के लिए बहुत प्रेरणादायी बताया।