पार्टी का सिंबल मिलने तक तो रहेगी एकजुटता, फिर हो सकता है हृदय “परिवर्तन ”
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। भाजपा की ओर से चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा 16 सितम्बर को कुचामन पहुंची। यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश के भाजपा नेताओं ने मंच से संगठित, अनुशासित और एकजुट रहकर पार्टी हित की बातें की और कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा और राजस्थान में भ्रष्टाचार के बढ़ावा की बात कही। कहा कि देश की तरफ देखता हूं तो गर्व होता है, लेकिन अपने प्रदेश की तरफ देखता हूं तो रोना आता है यहां महिलाएं परेशान हैं, असुरक्षित हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका पूरे राष्ट्र में बज रहा है । कांग्रेस सनातन को कमजोर करना चाहती है। लेकिन आप सभी का वोट मोदी की ताकत है अभी तो मोदी ने धारा 370, जी शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित करवाया। आने वाले समय इस भ्रष्ट सरकार की विदाई तय है।
भ्रष्टाचार में अव्वल राजस्थान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत सरकार पर निशाना
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का डीडवाना कुचामन जिले में जहां जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया । इस दौरान कुचामन, परबतसर, मकराना, मंगलाना, नारायणपुर में आमसभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजेंद्र गहलोत अलवर सांसद बालकनाथ सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए।
राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह और हाल ही भाजपा में आई ज्योति मिर्धा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की परिवर्तन यात्रा कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ है। कांग्रेस मंत्री खुद कह रहे हमारी हार हो रही है। उपनेता सतीश पूनिया ने कहा इस सरकार में बिजली, सड़क भ्रष्टाचार हुआ। इस राज्य में थाने के थानेदार की गाड़ी चोरी हो जाती है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाई को छू रहा है।
पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी, भाजपा नेता ज्ञानाराम रणवां, बाबूलाल कुमावत पलाड़ा, रजनी गावड़िया, राकेश चौधरी, अनिलसिंह मेड़तिया, सुरेन्द्रसिंह कासेड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार में इतना भ्रष्टाचार है कि कोई भी सरकारी कार्यालयों ने बिना रूपये पैसे दिए काम नहीं होता। कानून व्यवस्था चौपट है।
किसानों ने 101 ट्रैक्टरो से की परिवर्तन यात्रा की अगुवाई