हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। राणासर में हुए हत्याकांड के मामले में 5वे दिन धरना समाप्त हो गया है। मृतक परिवारों को 15-15 लाख का आर्थिक मुआवजा और समेत एसआईटी जांच व अन्य आश्वासन पर समाप्त हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राणासर में हुए राजूराम मेघवाल व चुन्नीलाल मेघवाल की गाड़ी चढ़ाकर विभत्स हत्या करने के मामले में शनिवार की शाम को प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई है। जिला कलक्टर ने बताया मामले की जांच एडीजी क्राइम दिनेश एम एन के निर्देशन में करवाई जाएगी। मामले में परिजनों की ओर से मांगे मानने पर दोनो शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। इसके साथ ही धरना समाप्त कर दिया गया है।
कुल मदद 50-50 लाख
परिजनों की सहमति से शवो का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। दोनों मृतकों के परिवारों को कुल 50-50 लाख रुपये की सहायता की गई है। 15 -15 लाख रुपये राजकीय नियमानुसार, 5-लाख रुपये भाजपा, 5-5 लाख रुपये आरएलपी, 25-25 लाख रुपये मेघराज सिंह रोयल और राजपूत समाज की और से मृतकों के आश्रितों को दिए जाएंगे। इसके अलावा 15 दिन में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया गया है।
नीचे दी खबरों के लिंक में देखें क्या है पूरा मामला-
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बोले राजस्थान में है कांग्रेस का जंगलराज
5 सांसदों का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा धरनास्थल पर
राणासर में मेगा हाइवे पर दो युवकों की गाड़ी चढ़ाकर की जघन्य हत्या