शिवपुराण महाकथा के शुभारंभ पर निकाली भव्य कलश यात्रा
- विज्ञापन -
हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। शहर के भांवता रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में समस्त कुम्हारन पंचायत ट्रस्ट की ओर से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम संगीतमय श्रीशिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ निमित्त निकाली गई भव्य ऐतिहासिक कलश यात्रा जिसमें 3100 से अधिक मातृशक्ति सिर पर कलश लेकर मंगलगीत गाते हुए सम्मलित हुई।
कलश यात्रा को देखने सम्पूर्ण शहर वासी उमड़ पड़े तथा सर्व समाज के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार कुमावत फौजी व मंत्री हंसराज कुमावत ने बताया कि ट्रस्ट के तत्वावधान में 49वां श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आगाज कलश यात्रा के साथ हुआ।
जिसमें 3100 से अधिक महिला व पुरूष सम्मिलित हुए। यात्रा का 251 किलो गुलाब के पुष्पों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा के लिये शिक्षण संस्थानों ने 15 स्वागत द्वार बनाये और 1किंवटल गुलाब के पुष्पों से व इत्र की वर्षा की गई।
इन शिक्षण संस्थानों ने की पुष्प वर्षा
- विज्ञापन -
न्यू मॉर्डन एजुकेशन ग्रुप, आदर्श महाविद्यालय व स्कूल, कुचा ए अमन स्कूल, नोबल इंग्लिश एंड साइंस डवलपमेंट स्कूल नावा, एलियन पब्लिक स्कूल, श्री राधे स्कूल, डायमंड पब्लिक स्कूल, विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल, आयडल कैरियर पॉइंट, यंगेस्ट नॉलेज पावर स्कूल, बाल विकास सेकेंडरी स्कूल, एस के बी स्कूल, जी.सी. एल पॉइंट एंड पावर विंडोज की ओर से पुष्प वर्षा की गई।
सर्व समाज की महिला मंडल संघटन ने भी यात्रा का किया स्वागत
कुमावत महिला मंडल कुचामन, भाजपा महिला मोर्चा नागौर देहात, जैन समाज महिला मंडल, अग्रवाल समाज महिला मंडल, स्वर्णकार महिला मंडल, महेश्वरी समाज महिला मंडल, गौड़ समाज महिला मंडल, नामदेव महिला मंडल सहित सर्व समाज के प्रमुखों द्वारा पुष्पवर्षा की गई।
मन्दिर में शिव महापुराण कथा शुरू
- Advertisement -
श्रीगोपाल कृष्ण महाराज 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन करेंगें। 22 अगस्त से 29 अगस्त प्रतिदिन दोपहर सवा बारह बजे से प्रतिदिन कथा रसवादन कराया जायेगा। 28 अगस्त को मन्दिर सहस्त्रधारा रुद्राभिषेक किया जाएगा।
यह रहे मौजूद