विमल पारीक @ कुचामनसिटी। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत एवं एल. एण्ड टी. के सहयोग से आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन के निर्देशन में अधिशाषी अभियंता प्रतिमा के सहयोग से आज सी. डब्ल्यू. आर. साईट जगदम्बा कॉलोनी पर परियोजना कार्यों में कार्यरत श्रमिको का टिटनेस टीकाकरण लगवाकर लाभन्वित किया गया।
कैंप के सामाजिक विकास विशेषज्ञ देवेन्द्र सिंह ने श्रमिकों को बताया कि “हमारा घर हमारा स्वास्थ्य व स्वस्थ श्रमिक खुशहाल जीवन अच्छा होना चाहिए क्योकि स्वास्थ्य ही धन है और कहा कि टिटनेस का इंजेक्शन बहुत ही प्रभावी होता है और लम्बी अवधि तक सुरक्षा प्रदान करता है टिटनेस के इंजेक्शन में एक शक्तिशाली टॉक्सोइड होता है प्रभावी रूप से आपके घाव की रक्षा करता है और विशेले पदार्थ को पैदा करने से बेक्टीरिया को रोकता है इसलिए सभी परियोजना में कार्यरत श्रमिक टिटनेस का टीकाकरण करवाकर अपने आपको सुरक्षित करें।
कैंप के असलम ने श्रमिकों श्रमिकों को बताया कि अपने आस पास साफ सफाई का ध्यान रखें एवं गन्दगी से फैलने वाली बीमारियों के बारे में और उनसे होने वाले शारीरिक एवं आर्थिक नुकसानों के बारे में जानकारी दी साथ ही स्वास्थ्य की भूमिका पर बोलते हुए कहा कि कहा कि कुशलता पूर्वक काम करने के लिए अच्छा स्वास्थ्य होना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में एल एण्ड टी. के अनीश, मदन मोहन, रोशन कवर, कोयल कंवर का कार्यक्रम में सहयोग रहा।