विमल पारीक@कुचामनसिटी। शहर के सीकर रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ में 108 कुण्डीय महायज्ञ के सफल आयोजन को लेकर एक मिटिंग शक्तिपीठ सह ट्रस्टी गोपाल लाल बंसल की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में की गई।
गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भैंरुलाल उपाध्याय ने बताया जिला स्तरीय 108 कुंडीय महायज्ञ 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कुचामन में त्रिदिवसीय आयोजन होगा। जिसमें भूमि पूजन ,कलश यात्रा , भजन सन्ध्या , मशाल जुलूस , प्रबोधन , महायज्ञ आदि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा सुव्यवस्थित बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर परिजन सह वार्ता कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न दायित्वों का निर्धारण कर जिम्मेदारी सौंपी गई । शक्तिपीठ के ट्रस्टी सुरेश बंसल व जितेन्द्र सिहं राजपुरोहित ने बताया कार्यक्रम के प्रचार प्रसार की कड़ी में सोशल मीडिया ,घर घर यज्ञ आयोजन , बैनर , दीवार लेखन विविध माध्यमों से करने का निर्णय लिया गया। ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर यज्ञ उपासना भाइयों द्वारा एवं शहरी क्षेत्र में महिला मंडल बहनों द्वारा वार्ड वार यज्ञ आयोजन करने की योजना बनाकर यज्ञ करने वाले टोलियां बनाई गई । स्थानीय स्तर से कार्यक्रम में पैंतीस परिजनों ने शिरकत कर अपनी सहभागिता दर्ज की ।