Thursday, November 21, 2024
Homeचिकित्सा एवं स्वास्थ्य172 नेत्र रोगियों को जांच कर 82 का किया ऑपरेशन के लिए...

172 नेत्र रोगियों को जांच कर 82 का किया ऑपरेशन के लिए चयन

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक@ कुचामनसिटी। लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट सेवा ट्रस्ट एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के तत्वावधान में रामअवतार सीताराम अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जिला अन्धता निवारण समिति जयपुर एवं शंकरा नेत्र अस्पताल जयपुर के सहयोग से माहेश्वरी भवन में निःशुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष लॉयन राम काबरा ने बताया पीड़ित मानव की सेवा को ही लॉयन्स का धर्म मानते हुए संस्था द्वारा मोतियाबिंद पीड़ित सेवार्थ आयोजित 36 वे शिविर में शंकरा अस्पताल जयपुर की चिकित्सक टीम ने 172 रोगियों को जांच कर 82 को ऑपरेशन के लिये चयन किया। चयनित रोगियों को शंकरा अस्पताल जयपुर भेजा गया जिनके गुरुवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन किये जायेंगे वही पिछले माह ऑपरेशन करवाने वाले रोगियों को चश्मे भी दिए गए। कोषाध्यक्ष लॉयन पवन सांभरवाला ने बताया रोगियों के भोजन, आवास, चश्मे एवं दवाईयों की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। उपाध्यक्ष लॉयन मुरलीधर गोयल ने बताया सहसचिव लॉयन रचित नंदवाना, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद शकील, सत्यनारायण मोर, नितेश पहाड़ीया, अजित सिंह आदि ने व्यवस्था में सहयोग कीया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!