विमल पारीक@ कुचामनसिटी। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एवं श्रीश्याम ब्लड बैंक की तृतीय वर्षगांठ पर 14 जून बुधवार को यूनिक फाइनेंस के सौजन्य से डीडवाना रोड़, जैन मन्दिर के पास स्थित यूनिक फाइनेंस ऑफिस में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, यूनिक फाइनेंस के निदेशक भोलाराम महला व मदन घोटिया एवं केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल सिंह रसाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ने उपस्थित सभी लोगों को रक्तदाता दिवस की शुभकामना देते हुऐ कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर यूनिक फाइनेंस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करना वास्तव मे काबिल ए तारीफ वाला काम है ऐसे कार्यो से समाज के अन्य लोग भी सामाजिक कार्यो के लिए प्रेरित होते है, प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए रक्तदान महादान होता है आपके रक्त से किसी अजनबी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है l उन्होंने उपस्थित रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया l शिविर में भाजपा के बीकानेर संभाग प्रभारी ज्ञानाराम रंणवा, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रजनी गावड़िया, डॉक्टर बाबुलाल गावड़िया, डॉक्टर ओ. पी. बिसू, डॉक्टर जितेन्द्र गावड़िया, टैगोर एज्युकेशन ग्रुप के चैयरमेन पूर्ण सिंह रंणवा, केसाराम कड़वा, हिराराम कड़वा, राजुराम बुगालिया, रेखाराम गावड़िया, गोपीराम गावड़िया, बृजमोहन रूलानिया,झाबरमल जाखड़, गोपाल जडा़वटा, अणदाराम किल्डोलिया, विजेन्द्र मुवाल, रमेश गावड़िया, झुमरराम बुल्डक, कमांडो मांगीलाल कुल्डिया बडू , मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद शकील सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया शिविर में महिलाओं ने भी काफी संख्या में भाग लेकर रक्तदान किया l शिविर में संजय किल्डोलिया, राजुराम नेहरा, रामनिवास नेहरा, नरेंद्र घोटिया, गौतम सैन, रिछपाल भाणू , भंवर घोटिया , माणक पारीक आदि ने सेवा कार्य किया l शिविर समाप्ति पर भोमाराम महला व मदन घोटिया ने सभी उपस्थित रक्तदाताओं को रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने पर आभार जताया।
विश्व रक्तदाता दिवस पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, 355 यूनिट ब्लड हुआ संग्रहित
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -