विमल पारीक@ कुचामनसिटी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा समग्र शिक्षा के तहत नागौर जिले के नागौर, टांकला, रूण, डेगाना, जायल, मेड़तासिटी, रियांबड़ी, परबतसर, कुचामनसिटी, मकराना, बोरावड़, चावण्डिया, मौलासर, लाडनूं व कसुम्बी शहरों में कस्तूरबा गांधी राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 आवास व विद्यालय एवं कक्षा 9 से 12 आवास की व्यवस्था सरकार द्वारा निःशुल्क है। इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं का प्रवेश जारी है। प्रवेश हेतु अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा नागौर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सम्बन्धित ब्लॉक के कार्यालयों में या सम्बन्धित विद्यालयों में सम्पर्क किया जा सकता है। एडीपीसी बस्तीराम सांगवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन विद्यालयों में एससी/एसटी /ओबीसी व अल्प संख्यक समुदाय की छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है। प्रत्येक केजीबीवी में कक्षा 6 से 8 तक 100 सीटें व कक्षा 9 से 12 तक की 100 सीटें उपलब्ध है। इन विद्यालयों में अध्ययन करने वाली छात्राओं को निःशुल्क भोजन-आवास, स्टेशनरी, दैनिक उपयोग की सामग्री, ड्रेस व 150/- रूपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाता है। ड्रोप आउट व कभी विद्यालय नहीं गई छात्राओं का प्रवेश प्राथमिकता से किया जाता है। सभी जरूरतमंद छात्राओं व अभिभावकों से निवेदन है कि अधिक से अधिक छात्राओं को प्रवेश दिलावें।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हुए शुरू
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -