Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीकुमावत महापंचायत की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

कुमावत महापंचायत की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। कुमावत महापंचायत को सफल बनाने के लिए कुचामनसिटी में कुमावत भवन में कुमावत महापंचायत के विषय को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 21 मई 2023 को विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली कुमावत महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार महिला सदस्यों सहित चलने का संकल्प लिया गया।
बैठक में उपस्थित कुमावत विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष रुघनाथ पिपलोदा कुमावत महापंचायत राजस्थान प्रदेश कोर कमेटी सदस्य राजकुमार कुमावत फौजी, भाजपा पार्षद छीतरमल सोकल, बाबुलाल मारवाड़ा, भागीरथ सीरस्वा,  नरसी कीरोडीवाल,  तुलसीराम कुसमिवाल,  पुर्व पार्षद गोपाल सोकल, ओमप्रकाश जालवाल, सन्तोष सिहोटा, ओमप्रकाश बारवाल, रामदेव, जेठुराम, किशोर नोखवाल, राजु बालोदिया, अमरचंद मारोठिया, श्याम सुंदर सारडीवाल, कुमावत विकास समिति कोषाध्यक्ष किशन छापरवाल, लीछमण सारडीवाल, कुमावत विकास समिति पूर्व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मारवाल, हरीश छापरवाल, अनिल एडवोकेट, गणेश बारवाल, अपना समाज 2018 ग्रुप एडमिन रतन राहोरिया सहित सभी समाज बंधुओं ने अधिक से अधिक समाज बंधुओं को कुमावत महापंचायत में जयपुर लाने का आश्वासन दिया। सभी समाज बंधुओं को 18 मई तक कुमावत महापंचायत में जाने वाले समाज बंधुओं की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा गया। गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचकर कुमावत महापंचायत में चलने के लिए समाज बंधुओं को प्रेरित करेंगे। कुमावत महापंचायत में जाने वाले सभी वाहन 21मई को प्रातः 8: 15 बजे कुमावत भवन स्टेशन रोड से एक साथ रवाना होंगे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!