विमल पारीक. कुचामनसिटी। शिक्षा नगरी कुचामन में 8 मई को न्यू माहेश्वरी भवन में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नागौर जिले के अलग अलग क्षेत्र से लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों का शाला परिसर में स्वागत किया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यवसायी लक्ष्मीनारायण कुमावत व शिक्षाविद रमेश पारीक ने शिरकत की। पारीक ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया व सभी को खेल में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। लक्ष्मीनारायण कुमावत ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय निदेशक सी. आर. कुमावत ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि एलियन पब्लिक स्कूल का मुख्य ध्येय खिलाड़ियों मे छुपी हुई प्रतिभा को तराशकर उन्हें उच्च स्तरीय मंच प्रदान करना है। कराटे कोच संयम मालवीय व प्रिंसिपल बीना पाराशर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी वर्ग के मुकाबले कराए जाएंगे व विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिता में इशांत कुमावत , चंदन ढाका , देवांश माथुर , हर्षित कुमावत, निकिता कुमावत, जिज्ञासा पारीक, गौरव शर्मा, उदय माथुर, आदित्य कुमावत, हर्षित कुमावत , अक्षिता शर्मा , वत्सल कुमावत , भाग्यश्री शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं कल्पेश पारीक , जनक कुमावत , सुनील कुमावत ने सिल्वर मेडल जीते। गजेंद्र सोनी , ध्रुव कुमावत , मानव बारिया , मुकुल कुमावत , सिद्धार्थ कुमावत, नितेश कुमावत , अनुराग शर्मा , परी कुमावत , प्रियांशु कुमावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।
खिलाड़ियों के इस स्वागत कार्यक्रम में महेश सोनी, श्रीभगवान सोनी , दिनेश कुमार , बजरंग पारीक , कल्याण ढाका, शाला सचिव संजना कुमावत , अमेरिकन इंस्टीट्यूट से मुकेश कुमावत , केड इंडेक्स निदेशक बी एल कुमावत , पिंकी शर्मा ,नंदू कंवर राठौड़ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन विशंभर शर्मा ने किया ।
जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में एलियन पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -