Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्राथमिकता से किया जा रहे हैं...

कुचामन सिटी: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्राथमिकता से किया जा रहे हैं जनकल्याणकारी कार्य – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने अपने एकदिवसीय जिले के दौरे पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के पश्चात प्रेस वार्ता को संबोधित कर राज्य सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

- विज्ञापन -image description

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में जनकल्याणकारी कार्य प्राथमिकता से किया जा रहे हैं।

- विज्ञापन -image description
image description

उन्होंने बताया कि पारंपरिक रूप से मरुभूमि के रूप में पहचान रखने वाला हमारा प्रदेश अब मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हरियालो राजस्थान के रूप में पहचान बना रहा है।

राज्य में पर्यावरणीय चेतना केवल नीति तक सीमित नहीं रही है, बल्कि उसे जन-आंदोलन का रूप दिया जा रहा है। हरियाली, जल संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास अब राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शीर्ष पर हैं।

- Advertisement -ishan

प्रभारी मंत्री ने बताया कि’एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार ने ‘हरियालो राजस्थान महाअभियान शुरू किया है। 5 वर्ष के कार्यकाल में 50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य लेकर सरकार काम कर रही है।

‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत डीडवाना कुचामन जिले में इस वर्ष 11. 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत जिले में 24 जुलाई तक 03 लाख 57 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं।

इस वर्ष हरियाली तीज (27 जुलाई) पर जिला स्तरीय वन महोत्सव में 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

पौधों को पेड़ बनाने के लिए जियो टैगिंग कर पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल भी सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 18 माह में ही विभिन्न उपलब्धियां हासिल की है।

प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार की 18 माह की उपलब्धियों की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल में 2469 फार्म पौण्ड बनवाए, जबकि हमारी सरकार ने 18 माह में ही 1738 फार्म पौण्ड तैयार करवा दिए।

इस बार हमने 18 माह में जिले में 12 लाख 73 हजार 732 मीटर में खेतो की तारबंदी का कार्य पूर्ण करवाया, जबकि पिछली सरकार में तो ये केवल 6 लाख 77 हजार मीटर ही तारबंदी हो पाई।

हमने सार्वजनिक स्थानों पर जिले में 18 माह में ही 141 कैमरे लगाकर संचालित करवा दिए, जबकि पिछली सरकार ने तो अपने पूरे कार्यकाल में ही शून्य कैमरे लगवाए।

जिले में हमारी सरकार द्वारा कुसुम ए योजना के तहत 31 एलओए (लेटर ऑफ अवार्ड) व कुसुम सी के तहत 49 एलओए कार्य 18 माह में ही करवा लिए गए, जबकि पिछली सरकार अपने पूरे कार्यकाल में इसका 10 प्रतिशत काम भी नही करवा सकी।

वर्तमान सरकार ने 18 माह में ही काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में 644 तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में 102 स्कूटियां वितरित की गई, जबकि पिछली सरकार अपने पूरे कार्यकाल में ही काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में 478 स्कूटी तो देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में केवल 73 स्कूटी ही वितरित कर पाई।

हमारी सरकार ने 18 माह में ही 2 हजार 259 विद्यार्थियों को टेबलेट / लेपटॉप का वितरण कर दिया, जबकि पिछली सरकार का यह आंकड़ा जीरो पर ही अटका रहा।

कौशल प्रशिक्षण में वर्तमान सरकार ने 18 माह में 6 हजार 875 युवाओं को कौशल प्रदान किया गया।

सरकार की स्वामित्व कार्ड वितरण योजना में 18 माह में 25 हजार 398 कार्ड वितरित किए गए, जबकि पिछली सरकार ने पूरे 5 साल में ही 2900 कार्ड वितरित किए।

हमारी सरकार ने अपने 18 माह के कार्यकाल के दौरान ही पीएमएवाई-शहरी मकान स्वीकृत योजना के तहत 451 स्वीकृतियां जारी की गई, जबकि पिछली सरकार ने तो पूरे 5 साल में ही केवल 285 शहरी मकान स्वीकृत किए।

राजीविका के स्वयं सहायता समूहों को सरकार ने 18 माह में ही 52 करोड़ 49 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया, जबकि पिछली सरकार ने पूरे कार्यकाल में ही 18 करोड़ 49 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया।

प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कुचामन में आयोजित

कुचामन न्यूज: लुटेरी दुल्हन और दलाल रुपए लेकर फरार, फिर ठगा गया दुल्हा

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!