कुचामन सिटी. मथुरा (उत्तरप्रदेश) से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुचामन सिटी निवासी एक युवक ने सहमे हुए स्वर में अपनी पहचान बताते हुए घर लौटने की गुहार लगाई है।

वीडियो में कुछ लोग उससे पूछताछ करते नजर आते हैं, जिसमें युवक अपना नाम मुकेश बताता है और खुद को नागौर के कुचामन सिटी का निवासी बताता है। उसने अपने पिता का नाम भंवरलाल बताया और निवास स्थान पशु अस्पताल के पास बताया जा रहा है।


वीडियो सामने आने के बाद डीडवाना-कुचामन पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुचामन थानाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने युवक की पहचान मुकेश के रूप में कर ली है और उसके परिजनों से संपर्क भी कर लिया गया है।