नावां शहर के उपखंड कार्यालय में गुरुवार को साल्ट डेवलेपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने उपखंड अधिकारी दिव्या सोनी का स्वागत कर नमक उद्योग में बारे में जानकारी दी।

उपखंड अधिकारी दिव्या सोनी के नावां कार्यभार ग्रहण करने पर साल्ट डेवलेपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश जांदू सहित अन्य सदस्यों ने स्वागत कर शिष्टाचार भेंट की।


इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश जांदू, सचिव ललित माटोलिया, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद कुमावत, नमक उत्पादक संघ अध्यक्ष केसाराम लौरा, रामेश्वर रनवा, अजमेर नमक उत्पादक संघ अध्यक्ष पूरण सियाग, खाखड़की नमक उत्पादक संघ अध्यक्ष नटवर प्रजापत, सुशील अग्रवाल, प्रभुसिंह व बाबूलाल दुबलदिया व सोसाइटी के प्रबंधक अरुण कुमार जोशी मौजूद रहे।
सभी लोगों ने स्वागत के साथ ही मां शाकंभरी की तस्वीर भेट की। उपखंड अधिकारी ने नमक उत्पादन की प्रक्रिया की जानकारी ली तथा नमक उद्योग में जेई में रजिस्ट्रेशन करवाने का सुझाव दिया।

इसके साथ ही नमक उद्यमियों ने नमक उत्पादन इकाइयों के कन्वर्जन नहीं होने व नमक उत्पादन इकाई में बोरवेल नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने जानकारी लेकर समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश: नावां पुलिस ने चार माह से फरार शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार
नावां: सरकारी विद्यालयों में नामांकन की रफ्तार कम, प्राइवेट में ज्यादा
नावां: बाबा श्याम को झूले पर झुलाकर भजन व कीर्तन से रिझाया, झूला महोत्सव का हुआ आयोजन