Sunday, July 27, 2025
Homeडीडवानाडीडवाना-कुचामन ज़िले में दो सड़क हादसे, एक गंभीर रूप से घायल –...

डीडवाना-कुचामन ज़िले में दो सड़क हादसे, एक गंभीर रूप से घायल – एम्बुलेंस सेवाओं पर सवाल

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

डीडवाना-कुचामन ज़िले में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें एक बोलेरो और टवेरा के आपसी टकराव में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरी घटना में लाड़नूं रोड पर गाय के अचानक सामने आने से एक बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

- विज्ञापन -image description

इन हादसों ने न केवल सड़क सुरक्षा बल्कि आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की गंभीरता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

- विज्ञापन -image description
image description

1. बोलेरो और टवेरा में आमने-सामने की भिड़ंत, चालक गंभीर घायल

परबतसर क्षेत्र में मेगा हाईवे स्थित तुलसी पेट्रोल पंप के पास बोलेरो और टवेरा गाड़ियों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर मौके पर 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया, जिसके माध्यम से घायल व्यक्ति को परबतसर के राजकीय उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हालत गंभीर होने के चलते अजमेर रेफर किया गया। हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस द्वारा शीघ्र ही सामान्य कर दिया गया।

- Advertisement -ishan

पुलिस कार्रवाई:- पुलिस ने दुर्घटना की सूचना दर्ज कर मौके का मुआयना किया। घायल चालक के उपचार के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाने में मदद की गई।

2. लाड़नूं रोड पर बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त, एम्बुलेंस नहीं पहुंची समय पर

दूसरी घटना डीडवाना के लाड़नूं रोड पर हुई, जहां अचानक गाय सामने आ जाने से एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन समय पर एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में पुलिस की सहायता से घायल को बांगड़ जिला चिकित्सालय भेजा गया। यह देरी प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है, खासकर तब जब सड़क हादसों में हर पल महत्वपूर्ण होता है।

पुलिस कार्रवाई:- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल भिजवाया। 

डीडवाना-कुचामन जिले की नई एसपी रिचा तोमर ने संभाला कार्यभार, शाकंभरी माता मंदिर में किए दर्शन

करोड़ों खर्च के बावजूद कुचामन नगर परिषद सफाई सर्वेक्षण में 123वें स्थान पर, चावला बोले – यह खेदजनक

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!