नावां. डाक विभाग ने मंगलवार से पुराने सॉफ्टवेयर की जगह आईटी-2.0 एप्लीकेशन लागू किया, जो उपभोक्ताओं को बेहतर, तेज एवं पारदर्शी सेवाएं प्रदान करेगा।

कर्मचारियों पर भी काम का बोझ हल्का करेगा। इससे एक दिन पहले, सोमवार को डाकघरों में सार्वजनिक लेन-देन का काम बंद रहा। जयपुर के जवाहर सर्किल डाकघर, ब्यावर डाकघर व हनुमानगढ़ के मुख्य डाकघर में पूर्व में ही यह एप्लीकेशन लागू हो चुकी है। शेष जिलों में मंगलवार से इसे शुरू किया गया।


विभाग से मिली जानकारी के अनुसार
डाकघरों में आईटी-2.0 एप्लीकेशन भारतीय डाक विभाग की ओर से शुरू की गई नई पीढ़ी की आधुनिक पोस्टल तकनीक है। इसका उद्देश्य डाक सेवाओं को बेहतर बनाना और ग्राहकों को तेज तथा अधिक कुशल सेवाएं प्रदान करना है।
इससे ग्राहकों को लाभ मिलेगा। डाकघरों में अब नए युग का सूत्रपात होने जा रहा है। आईटी-2.0 से डाकघरों के कामकाज में व्यापक सुधार आएगा। उपभोक्ताओं को त्वरित सेवाएं मिलेंगी। कर्मचारी भी काम के दबाव से मुक्त होंगे। डाक सेवाओं को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करने में भारत सरकार की यह क्रांतिकारी पहल है। पहले से चले आ रहे एपीटी एप्लीकेशन की जगह यह नई तकनीक लाई जा रही है।

नई एप्लीकेशन से यह होगा लाभ –
रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट जैसी सेवाओं के लिए ग्राहकों को अब ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) मिलेगा। इससे इन सेवाओं की सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ेगी। क्यूआर कोड आधारित भुगतान प्रणालियों को भी इस एप्लीकेशन का हिस्सा बताया गया है, जिससे लेन-देन और भी आसान व सुरक्षित हो जाएगा।
नावां न्यूज: सरकारी विद्यालयों में नामांकन की रफ्तार कम, प्राइवेट में ज्यादा
नावां: दर्जनों कावड़ियों ने गाजे-बाजे के साथ नीलकंठ महादेव का किया जलाभिषेक
नावां: किसान किराए पर ले सकेंगे आधुनिक उपकरण, खेती करना होगा सस्ता