डीडवाना। सीकर-डीडवाना स्टेट हाईवे पर सड़क की खस्ताहाल हालत एक और हादसे का कारण बन गई।

लोसल के पास बने गड्ढे से बचने के प्रयास में दो कारें आमने-सामने टकरा गईं। इस टक्कर में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सीकर रेफर किया गया है।


हादसे की जानकारी के अनुसार, थार गाड़ी डीडवाना से लोसल की ओर जा रही थी, जबकि सामने से ईवी कार लोसल से डीडवाना की दिशा में बढ़ रही थी। संजू कॉलेज के पास सड़क के बीच बने गहरे गड्ढे से बचने के प्रयास में दोनों वाहन अचानक अनियंत्रित हो गए और आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि थार गाड़ी करीब 50 मीटर दूर जाकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में थार में सवार नागौर जिले के दुगोली गांव की 70 वर्षीय सलीमा बानो गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें लोसल के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

सूचना मिलते ही लोसल पुलिस मौके पर पहुंची, और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से थाने भिजवाया।
स्थानीय लोगों में नाराजगी
ग्रामीणों का कहना है कि स्टेट हाईवे पर कई जगह सड़क की स्थिति बेहद खराब है, जिससे रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। अगर समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग की है।