कुचामन सिटी। ग्राम पंचायत जिलिया के मुख्य बाजार में आज अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि “स्मार्ट मीटर आमजन को लूटने वाला यंत्र है।” प्रदर्शन के बाद ग्रामीण GSS (ग्रिड सब स्टेशन) पर ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। इसके बाद किसान सभा के पदाधिकारी कुचामन स्थित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे और वहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।


इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष भागीरथ नेतड़ ने कहा कि “सरकार ने तमाम सरकारी संपत्तियों को कुछ निजी हाथों में देकर जनता के साथ छलावा किया है।”
जिला सचिव मोतीलाल शर्मा ने कहा कि “हम सम्पूर्ण जिले में स्मार्ट मीटर के विरोध में निरंतर अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करेंगे।”

विरोध प्रदर्शन के दौरान माकपा के कामरेड अब्बास खान, तहसील सचिव हरदेवा राम आनंद, नारायण राम दहिया, खींवकरण डबरिया, कानाराम, रतनलाल मेघवाल सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया।
ज्ञापन सौंपने वालों में मोतीलाल शर्मा (जिला सचिव), अब्बास खान, हरदेवा राम आनंद, राजूराम रणवा, काना राम बिजरणिया, नारायण राम दहिया, मांगीलाल निवाद, अर्जुन राम रणवा, नरेंद्र शर्मा (CITU), महावीर करणपुरा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कुचामन सिटी: स्मार्ट मीटर कतई स्वीकार्य नहीं – चितावा में अखिल भारतीय किसान सभा का विरोध प्रदर्शन