कुचामन सिटी. स्टेशन रोड स्थित जवाहर स्कूल की इको क्लब इकाई ने हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजकीय महाविद्यालय में 310 पौधे लगाकर अनुकरणीय कार्य किया।

इको क्लब प्रभारी डॉ. भंवरलाल गुगड़ (स्टेट अवार्डी) ने बताया कि इस वर्ष 10 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक चलने वाले मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जवाहर स्कूल की इको क्लब इकाई लगातार वृक्षारोपण कर रही है। अब तक करीब 1500 पौधे लगाए जा चुके हैं।


हाल ही में नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय कुचामन सिटी के कैंपस में पौधे लगाने का कार्य जवाहर स्कूल की इको क्लब इकाई ने हाथ में लिया है। शनिवार को प्रभारी डॉ. भंवरलाल गुगड़ एवं वरिष्ठ अध्यापिका उमा सारस्वत के निर्देशन में इको क्लब वॉलंटियर्स ने करंज, शीशम, नीम, गुलमोहर एवं गुड़हल जैसे 310 पौधे लगाकर कैंपस को हरित बनाने का कार्य किया।

इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रामस्वरूप साहू, असिस्टेंट प्रोफेसर पवन जांगिड़, भूगोल प्रयोगशाला के लैब असिस्टेंट श्रवण जाखड़ सहित महाविद्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। प्राचार्य प्रो. साहू ने स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए पेड़ों की महत्ता बताते हुए अधिकाधिक पेड़ लगाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने इको क्लब प्रभारी डॉ. गुगड़ एवं इको क्लब वॉलंटियर्स को पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं असीम प्रेम के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय ने डॉ. गुगड़ एवं उमा सारस्वत को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
डॉ. गुगड़ ने बताया कि अब तक इको क्लब इकाई ने विगत 5 वर्षों में 8000 से भी अधिक पौधे कुचामन के विभिन्न स्थानों पर लगाकर शहर को हरा-भरा बनाने का कार्य किया है।
कुचामन सिटी के व्यापारी को फिर मिली रोहित गोदारा की धमकी
कुचामन सिटी निवासी युवक सड़क हादसे में गंभीर घायल, कालाडेरा अस्पताल में नहीं मिला डॉक्टर