कुचामन सिटी. रोहित गोदारा से पूर्व में धमकी प्राप्त कर चुके पांच लोगों में से एक व्यापारी को दोबारा धमकी मिली है। यह धमकी रोहित गोदारा की ही आवाज में रिकॉर्ड की गई और भेजी गई है।

गौरतलब है कि नवंबर 2024 में कुचामन सिटी के व्यापारियों को रोहित गोदारा की ओर से धमकियां मिली थीं। उस समय पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए इस फिरौती प्रकरण में शामिल कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने गोदारा का साथ दिया था।


लेकिन अब रविवार को एक बार फिर रोहित गोदारा की ओर से धमकी मिलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक व्यापारी को फिरौती की मांग के साथ यह धमकी दी गई है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस अपने स्तर पर इस मामले की जांच कर रही है।

कुचामन फिरौती मामले में शामिल लॉरेंस गैंग का सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी गिरफ्तार
कुचामन न्यूज़: फिरौती की रकम न मिलने पर फिर आया लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा का कॉल
कुचामन न्यूज़: कुचामन फिरौती मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार