डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र के रताऊ गांव में बुधवार को शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया।

खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब सुहाग थाल का कार्यक्रम चल रहा था।


जानकारी के अनुसार – आज सुबह समारोह के बीच दो युवक खेत में बनी डिग्गी पर पाइप लगाने गए थे। इस दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा युवक भी डिग्गी में गिर गया। दोनों की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई।
हादसे के बाद परिजन दोनों को तुरंत लाडनूं अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर निम्बी जोधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
थानाधिकारी रामेश्वरलाल ने बताया कि “आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। परिजनों का यही कहना है कि दोनों युवकों की मौत डिग्गी में डूबने से हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।”
इस दर्दनाक हादसे के बाद रताऊ गांव में शोक की लहर फैल गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
डीडवाना में हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, दुबई-पाकिस्तान से जुड़े तार, दो गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: युवती की आत्महत्या के मामले में नया मोड़, आरोपी दोस्त गिरफ्तार
कुचामन सिटी: ट्राइडेंट के 15 छात्रों का एक साथ दुबई में जॉब के लिए चयन