मकराना में रेल पटरियों पर दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग मार्बल व्यापारी की जान चली गई। मोहर्रम के अवसर पर जब नगर में धार्मिक आयोजन चल रहे थे, उसी दौरान यह दुखद घटना सामने आई।

मृतक की पहचान मकराना के गुलजारपुरा निवासी मंजूर अहमद कुरैशी (उम्र 60 वर्ष) के रूप में हुई है।


सुबह घर से निकले, फिर नहीं लौटे
मंजूर अहमद कुरैशी रविवार सुबह अपने घर से किसी कार्य के लिए निकले थे। लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने जब उनकी तलाश शुरू की तो कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग के रेल हादसे में मौत की खबर और तस्वीरें वायरल हुईं, जिससे परिवार चिंतित हो उठा।
मालगाड़ी की चपेट में आए…
मंजूर अहमद कुरैशी मकराना से डेगाना की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसा मकराना रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या 38 के आउटर सिग्नल के पास हुआ। जीआरपी को सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची टीम ने हालात का जायजा लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी भंवरलाल बडारड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस की सहायता से शव को मकराना राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया। परिजनों ने वहां पहुंचकर शव की शिनाख्त की। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
कुचामन में परंपरागत श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया गया मोहर्रम पर्व
नावां: ताजिए सुपुर्द-ए-ख़ाक, ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ निकाला गया जुलूस