नावां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 किलो 478 ग्राम गांजा बरामद किया है।

जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत करीब 2.25 लाख रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे “मादक पदार्थों की रोकथाम” अभियान के तहत की गई।


दरअसल, दिनांक 27 जुलाई 2025 को नावां शहर थाने की पुलिस टीम ने इलाका थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। इसी दौरान कस्बा नावां शहर में एक महिला की गतिविधियों पर संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान महिला के कब्जे से 04 किलो 478 ग्राम गांजा बरामद हुआ। महिला को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार महिला की पहचान सुमन सांसी (32) पत्नी प्रवीण निवासी रथी का बाड़ा, बोरनी जहाजपुर जिला भीलवाड़ा, हाल निवासी मूंदड़ा साल्ट के सामने रेलवे स्टेशन के पास (नावां) के रूप में की गई है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन ऋचा तोमर (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन शहर नेमीचंद खारिया (आरपीएस) व वृत्ताधिकारी कुचामन शहर अरविन्द विश्नोई (आरपीएस) के निकटतम सुपरविजन में, थानाधिकारी नंदलाल (पु.नि.) द्वारा की गई।
कार्रवाई में शामिल टीम सदस्य:- थानाधिकारी नंदलाल (पु.नि.), हेड कांस्टेबल – नरेश कुमार, रामकुमार, कांस्टेबल – ममता, कंचन मीणा, महेन्द्र, सन्दीप, पायलेट मीणा।
कुचामन न्यूज: लुटेरी दुल्हन और दलाल रुपए लेकर फरार, फिर ठगा गया दुल्हा
कुचामन सिटी में हॉस्टल वार्डन द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार