नावां: उपखंड मुख्यालय सहित आस-पास के गांवों एवं कस्बों के शिवालयों में सावन मास के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर मंगलकामनाएं कीं।

जालेश्वर महादेव मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।


श्रीराम बजरंग मंदिर स्थित शिवालय सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मंगलकामनाएं कीं। श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर शहर में ऐतिहासिक कावड़ यात्रा निकाली गई। पांचोता कुण्ड धाम से दर्जनों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने कुण्ड का पवित्र जल भरकर गाजे-बाजे के साथ रविवार की रात पैदल नावां के लिए रवाना हुए। शहर के बालिका विद्यालय चौराहे के पास स्थित रामेश्वर धाम मंदिर में रात्रि विश्राम किया।
सोमवार की सुबह सभी श्रद्धालु कावड़ लेकर गाजे-बाजे के साथ पीपली बाजार स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के लिए रवाना हुए। शहर में तीसरी बार कावड़ियों की ओर से यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा के दौरान समाजसेवी अशोक सेनी, शकील खान सहित अन्य लोगों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। कावड़ यात्रा के मंदिर पहुंचने के बाद पंडित उमाशंकर शर्मा सहित अन्य पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कावड़ियों से भगवान शिव का जलाभिषेक करवाया। इसके पश्चात भगवान शिव के रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने सपत्नीक भगवान शिव का अभिषेक कर मंगलकामनाएं कीं।

विश्व हिंदू परिषद की ओर से कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। दर्जनों युवाओं ने जीनवार धाम से कावड़ यात्रा शुरू की। सोमवार की सुबह पुराने बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का अभिषेक किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश योगी, बजरंग दल अध्यक्ष मुकेश जलंधरा के नेतृत्व में कावड़ यात्रा आयोजित हुई।
नावां: किसान किराए पर ले सकेंगे आधुनिक उपकरण, खेती करना होगा सस्ता
नावां: विशाल कावड़ यात्रा कल, सैकड़ों कावड़िए 21 को करेंगे भगवान शिव का अभिषेक