डीडवाना शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर चोरों की एक सक्रिय गैंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो रोडवेज बसों को निशाना बनाकर यात्रियों ही नहीं, बल्कि चालक और परिचालक के बैग तक चोरी कर रही है।

यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिससे पुलिस को सुराग मिलने की उम्मीद है।


दरअसल, हाल ही में डीडवाना रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी चार बसों से चार बैग चोरी हो गए। इन बसों में से अधिकांश दिल्ली से डीडवाना आने वाली थीं, जिन्हें चोर गैंग खासतौर पर निशाना बना रही है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरों ने यात्रियों के साथ-साथ बस चालक और परिचालक के बैग भी चुरा लिए।
इस घटना के बाद रोडवेज विभाग ने स्वयं डीडवाना थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं जो बसों के इर्द-गिर्द घूमते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीडवाना-कुचामन पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने डीडवाना थाना इंचार्ज को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही, CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने और चोरी हुए बैगों को बरामद करने के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है।
डीडवाना में दिशा समिति की बैठक आयोजित, सांसद हनुमान बेनीवाल ने की अध्यक्षता
डीडवाना में 35 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
डीडवाना कुचामन जिले में 20 उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित