डीडवाना-कुचामन. राज्य सरकार द्वारा शनिवार को किए गए व्यापक पुलिस प्रशासनिक फेरबदल के तहत डीडवाना-कुचामन जिले को नई पुलिस अधीक्षक मिली हैं। 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी रिचा तोमर को डीडवाना-कुचामन का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

इससे पहले इस पद पर कार्यरत 2014 बैच के आईपीएस हनुमान प्रसाद मीणा को जयपुर कमिश्नरेट के पश्चिम जिले में पुलिस उपायुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं, रिचा तोमर इससे पूर्व झालावाड़ में एसपी पद पर कार्यरत थीं।


सरकार ने इस आदेश में कुल 91 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें कई जिलों के एसपी और रेंज आईजी भी शामिल हैं। डीडवाना-कुचामन में नेतृत्व परिवर्तन से पुलिस कार्यप्रणाली में नए तेवर और दृष्टिकोण की उम्मीद जताई जा रही है।
तबादले व पोस्टिंग लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश

आईएएस अधिकारियों की पदस्थापन सूची