Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी: मातृ एवं शिशु इकाई को पुराने भवन में ही संचालित...

कुचामन सिटी: मातृ एवं शिशु इकाई को पुराने भवन में ही संचालित रखने की मांग, संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटीशहरवासियों ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई को जिला चिकित्सालय के वर्तमान पुराने भवन में ही संचालित रखने की पुरजोर मांग उठाई है। इस संबंध में संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला चिकित्सालय के पीएमओ को ज्ञापन सौंपा।

- विज्ञापन -image description

संघर्ष समिति के संयोजक सुरेंद्र सिंह अडाणी ने बताया कि समिति के सदस्यों ने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. बलवीर ढाका व डॉ. शकील राव को ज्ञापन सौंपते हुए मातृ एवं शिशु इकाई को वर्तमान भवन में ही संचालित रखने की मांग की।

- विज्ञापन -image description
image description

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पूर्व में उक्त इकाई को कुचामन वैली में स्थापित करने का प्रयास किया गया था, लेकिन आमजन की आपत्तियों के चलते यह निर्णय निरस्त कर दिया गया। अब राज्य सरकार द्वारा इसे शाकंभरी माता रोड स्थित जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जो कि शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि नवीन भवन तक पहुंचने में प्रसूता महिलाओं और अन्य मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, जबकि वर्तमान भवन शहर के मध्य में स्थित होने के कारण सुविधाजनक व सुगम है। यहां सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

- Advertisement -ishan

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि मातृ एवं शिशु इकाई को जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुराने भवन में ही संचालित रखा जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में राम काबरा, सुरेश शर्मा, केमिस्ट सोसायटी अध्यक्ष श्रीपाल सिंह रसाल, राजूराम बुगालिया, रामनिवास कुमावत, प्रमोद खंडेलवाल, प्यारेलाल कुमावत, देवी सिंह चौहान, गोविंद शर्मा, कुलदीप शर्मा, हेमाराम, कल्याण सिंह, रतन मोहनपुरिया, रवि चावला शामिल रहे।

कुचामन में 88 किलो अवधिपार खाद्य सामग्री नष्ट, मिलावट की जांच जारी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!