हरियाली तीज पर कुचामन सिटी के हाइवे स्थित श्मशान में लगाए 3000 पौधे

0
12

कुचामन सिटी मेगा हाइवे पर स्थित सर्व समाज के श्मशान भूमि पर हरियाली तीज के शुभ अवसर पर रविवार को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नगरपरिषद कुचामन सिटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 3000 पौधे लगाए गए।

पौधारोपण कार्यक्रम में आयुक्त देवीलाल बोचलिया, परिषद के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, पार्षदगण व समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और श्मशान को हरा-भरा बनाने हेतु पौधे रोपे।

यह कार्यक्रम राज्य सरकार के ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसमें पूरे प्रदेशभर में अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा देने का लक्ष्य निर्धारित है।

नगरपरिषद ने अपील की कि लगाए गए पौधों की उचित देखभाल कर उन्हें पेड़ बनने तक संरक्षित किया जाए, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here