कुचामन सिटी के नये रोडवेज बस स्टैंड पर आज राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन, कुचामन ऑटो चालक यूनियन ने सरकार द्वारा लोक परिवहन को परमिट दिए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

इस मौके पर राजस्थान रोडवेज CITU के श्योदाना राम शेषमा ने कहा कि राजस्थान सरकार की मंशा ठीक नहीं है, वह राजस्थान रोडवेज को खत्म करना चाहती है। राजस्थान रोडवेज के पास 5000 से ज्यादा बसें थीं, जो घटकर अब लगभग 2700 रह गई हैं। सरकार अब जो बची हुई बसें हैं, उन्हें भी हटाने की मंशा रखती है।


कामरेड अब्बास खान ने कहा कि आज रोडवेज में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, विकलांगों, दिव्यांगों, छात्र-छात्राओं को मिलने वाले लाभ से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह राजस्थान रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ाए और नौकरी के अवसर प्रदान कर आमजन को राहत पहुँचाए।
इस मौके पर नौजवान सभा के झाबरमल राढ़ ने कहा कि सरकार अपनी तमाम जिम्मेदारियों से पीछे हटते हुए सार्वजनिक संपत्तियों को निजी हाथों में सौंप रही है।

इस अवसर पर श्योदाना राम शेषमा, झाबरमल राढ़, खींवकरण डबरिया, अक्षय मोहनपुरिया, जुल्फिकार खान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
हरियाली अमावस्या पर कुचामन सिटी में मेला, बच्चों से बुजुर्गों तक उमड़ा उत्साह
ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट कुचामन के 1 छात्र का दुबई व 4 का मॉरिशस के फाइव स्टार होटलों में चयन