डीडवाना-कुचामन जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने की।

बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट की पहचान कर आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र किए जाएं। उन्होंने रोड सेफ्टी चेतावनी बोर्ड लगाने, ब्लैक स्पॉट सुधारने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया।


डॉ. खड़गावत ने बैठक में मौजूद पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, आरएसआरडीसी, रिडकोर, परिवहन विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर परिषद आयुक्त समेत सभी विभागीय अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए और आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें, ताकि जिले में सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

कुचामन सिटी: दाधीच समाज भवन में समाज चुनाव सम्पन्न, आनंद व्यास निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
डीडवाना में हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, दुबई-पाकिस्तान से जुड़े तार, दो गिरफ्तार
महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा गोल्डन जुबली वर्ष में जीवदया सेवा व वृक्षारोपण