कुचामन सिटी. शिव मंदिर समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट कुचामन सिटी में रविवार को समाज के नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

मंडल अध्यक्ष बाबूलाल साड़ीवाल की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में देवीलाल दादरवाल (महामंत्री), गोरुराम, पूर्व चेयरमैन राजाराम प्रजापति, गोविंद कुमावत, राजेंद्र कुमावत, छीगन और उपप्रधान नावां सहित अन्य प्रतिनिधियों का माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर सम्मान किया गया।


इस दौरान समाज के गणमान्यजनों ने जिला कार्यकारिणी में स्थान दिए जाने पर आभार व्यक्त किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि पिछली बार कार्यकारिणी में समाज के 13 प्रतिनिधि शामिल थे जबकि इस बार केवल 9 ही हैं, जो समाज के साथ अन्याय है। इस निर्णय पर नाराजगी जताते हुए समाज के लोगों ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से पुनर्विचार कर समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की।

कार्यक्रम के दौरान आगामी 1 अगस्त से प्रारंभ होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के पोस्टर का भी भव्य विमोचन किया गया।
इन पदाधिकारियों की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार फौजी, सचिव हंसराज मारवाल, कोषाध्यक्ष भेरूलाल धुमाणिया, रुघाराम घोडेला, मानाराम सोकल, भींवाराम मोरवाल, हेमाराम मोरवाल, रामदेव सिहोटा, बाबूलाल दुबलदया, सीताराम नागा, सीताराम तुनगरिया, रुधनाथ पिपलोदा, खेताराम, घासीराम सिहोटा, दुर्गेश मारोठिया, मुकेश सिघाटिया, मुकेश बारवाल, प्रभु दयाल पिपलोदा, बनवारी साड़ीवाल, गोपाल नागा, राजू जेठीवाल और लालाराम बबेरिया सहित सैकड़ों समाज बंधु व युवा मौजूद रहे।
कुचामन सिटी: कुमावत समाज की राजनीतिक उपेक्षा पर मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष को पत्र