लॉयंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा क्लब के 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ सदस्यों का गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ लॉयन सदस्य लॉयन सुभाष मदान एवं लॉयन गिरिधर मोर का साल, दुपट्टा एवं मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया गया।


क्लब अध्यक्ष बाबूलाल मान्धनियाँ ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ सदस्यों का सेवाभाव और वर्षों का अनुभव क्लब के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि लॉयंस क्लब की आत्मा सेवा में निहित है और यह सम्मान उसी भावना का प्रतीक है।
समारोह में लॉयन श्याम मंत्री, सुभाष राव, विकास कुमावत, हेमराज पारीक एवं मनीष बंसल सहित कई लॉयन सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्लब के सेवा कार्यों, पारिवारिक भावना और संगठनात्मक एकता को रेखांकित किया गया।

कुचामन सिटी में ईनामी चिट स्कीम का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार, नकदी व ड्रा सामग्री जब्त
नावां: चौसला के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रहे थे — जयपुर हाईवे पर हादसा