लायन्स क्लब कुचामन सिटी. के तत्वावधान में राजकीय जिला चिकित्सालय के दो महिला वार्डों का नवीनीकरण कराया गया।

इस सेवा कार्य के अंतर्गत पुराने सामूहिक प्रसाधन गृह को भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया, वहीं दंत चिकित्सा विभाग के लिए एक्स-रे मशीन की भी उपलब्धता सुनिश्चित की गई।


क्लब अध्यक्ष लायन बाबूलाल मांधनियां ने बताया कि यह संपूर्ण सेवा कार्य ब्रेस्कॉन फाउंडेशन, मुंबई के मुख्य ट्रस्टी निर्मल कुमार गंगवाल एवं उनकी धर्मपत्नी नीलम गंगवाल के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। क्लब एवं चिकित्सालय प्रशासन की ओर से गंगवाल दंपति का हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस सेवा कार्य के लिए क्लब के समस्त सदस्यों ने गंगवाल परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, पूर्व प्रांतपाल श्याम सुंदर मंत्री, डॉ. विजय कुमार गुप्ता, क्लब सचिव डॉ. निकित मदान, श्यामजी सैनी, सुभाष राव, शकील अहमद सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

लायन्स क्लब कुचामन सिटी में 18 जुलाई को पदस्थापन समारोह
वहीं, लायन्स क्लब कुचामन सिटी द्वारा सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पदस्थापन एवं शपथ ग्रहण समारोह आगामी 18 जुलाई 2025, शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा।
यह समारोह सरला बिरला कल्याण मंडपम् में सम्पन्न होगा, जिसमें सांय 6:30 बजे से सम्मान समारोह, रात्रि 7:30 बजे से पदस्थापन कार्यक्रम, तथा रात्रि 8:30 बजे से प्रीतिभोज रखा गया है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लायन दिलीप तोषनीवाल (पूर्व प्रांतपाल) उपस्थित रहेंगे।
कुचामन सिटी में ईनामी चिट स्कीम का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार, नकदी व ड्रा सामग्री जब्त
कुचामन सिटी में नगरपरिषद की लापरवाही से ये किसान सालों से उठा रहे हैं लाखों का नुकसान