डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं उपखंड के धोलिया गांव स्थित नंदलाल दाधीच उच्च माध्यमिक विद्यालय में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब विद्यालय के प्रधानाचार्य और वरिष्ठ सहायक के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई।

घटना से विद्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया और छात्र भी घबरा गए।


प्रधानाचार्य नरेंद्र जाखड़ के अनुसार – वरिष्ठ सहायक जगदीश राम जाट 16 जुलाई को स्कूल देर से पहुंचे थे, जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि वरिष्ठ सहायक ने डंडे से हमला कर दिया।
वहीं वरिष्ठ सहायक जगदीश राम ने भी प्रधानाचार्य नरेंद्र जाखड़ व दो अन्य शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपमानित किया गया और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई।

मारपीट की इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने जसवंतगढ़ थाने में एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीबीईओ की कार्रवाई – मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लाडनूं द्वारा इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय के गवाह स्टाफ सदस्यों को पत्र जारी किया गया है। 19 जुलाई 2025 को जारी इस नोटिस में कहा गया है कि 17 जुलाई को हुई घटना के संदर्भ में जिन स्टाफ सदस्यों ने शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, वे चश्मदीद माने जा रहे हैं।
उनसे स्पष्ट, सूपाठ्य और सत्य घटनाक्रम का वर्णन मांगा गया है, जिसमें यह भी बताना होगा कि घटना के समय वे कहां उपस्थित थे और क्या-क्या देखा। सीबीईओ ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि किसी के कथन में दुर्भावना या पक्षपात पाया गया, तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं उस व्यक्ति की होगी।
कुचामन सिटी जिला अस्पताल का हाल, पांच डॉक्टर 10 बजे तक भी नहीं पहुंचे ओपीडी में