डीडवाना कुचामन जिले के मकराना क्षेत्र के वसुंधरा नगर से सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 27 वर्षीय विवाहिता पूनम कंवर पत्नी विक्रमसिंह का शव उसके ससुराल में पंखे से लटका हुआ मिला।

महिला की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना पर परबतसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।


संदिग्ध परिस्थितियों में मिली विवाहिता की लाश
जानकारी के अनुसार – पूनम कंवर रविवार रात अपने ससुराल स्थित वसुंधरा नगर, मकराना में कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकी मिली। विवाहिता ने चुन्नी से फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद ससुराल पक्ष द्वारा सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद परबतसर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर एफएसएल (फॉरेन्सिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया, ताकि साक्ष्यों को सुरक्षित किया जा सके। इसके बाद विवाहिता का शव उतरवाकर परबतसर उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

पीहर पक्ष ने लगाए दहेज हत्या के आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। पीहर वालों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही पूनम को दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग- पीहर पक्ष की मांग पर पुलिस ने बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की है। पीहर पक्ष ने निष्पक्ष जांच के लिए मेडिकल बोर्ड की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है।
पुलिस जांच – परबतसर पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। फिलहाल ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
नावां में गौवंश और लोगों पर डंपर चढ़ाने वाला चालक गिरफ्तार, बजरी से भरे वाहन जब्त
मकराना में ट्रेन से हादसा: मार्बल व्यवसायी की दर्दनाक मौत
कुचामन सिटी में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया सावन का पहला सोमवार