जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं डीडवाना-कुचामन जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी शनिवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद सभागार, कुचामन में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा की।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें और किसी भी कार्य में कोताही न बरतें।


बैठक में कन्हैयालाल चौधरी ने हरियालो राजस्थान अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा योजना, ई-केवाईसी, लाडो प्रोत्साहन योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, जल जीवन मिशन, कुसुम योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कर्म भूमि से मातृ भूमि अभियान, पंच गौरव तथा नमो ड्रोन दीदी जैसी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही संबंधित विभागों को लंबित कार्यों की गति बढ़ाने व पिछले वर्ष के पौधरोपण की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग को नामांकन बढ़ाने और निर्माण कार्यों की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने, जलदाय विभाग को अवैध नल कनेक्शन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक से पूर्व उन्होंने मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित चार दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर वितरित कर उन्हें सहारा प्रदान किया।
इसी दिन उन्होंने मौलासर के खेल स्टेडियम में हरियालो राजस्थान –
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत कदम का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। इस अवसर पर स्टेडियम परिसर में जिला प्रशासन, विभागीय अधिकारियों, स्कूली विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से 1100 पौधे लगाए गए।
बैठकों एवं कार्यक्रमों में जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, प्रभारी सचिव कन्हैयालाल स्वामी, जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खडगावत, जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर, डीएफओ विजय शंकर पांडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता, मकराना प्रधान सुनीता भींचर, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, जितेंद्र सिंह जोधा, सुनीता रांदड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।