परबतसर के ग्राम भकरी में चार दिन से लापता एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

शव की स्थिति देखकर परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। मामले को लेकर मृतक के परिजन जांच अधिकारी बदलने की मांग को लेकर डीडवाना कुचामन एसपी हनुमान प्रसाद के कार्यालय पहुंचे।


युवक चार दिन से था लापता, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव
भकरी गांव निवासी शिवराज रैगर गत एक जुलाई से घर से लापता था। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। चार जुलाई को उसका शव गांव के समीप जंगल में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला। शरीर पर गहरे जख्मों के निशान थे, जिससे घटना के पीछे गहरी साजिश की आशंका और अधिक गहरा गई।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, एसपी कार्यालय पहुंचे
शिवराज की पत्नी पूजा और भाई ओमप्रकाश डीडवाना कुचामन एसपी कार्यालय पहुंचे और मौजूदा जांच पर असंतोष जाहिर किया। और मामले की जांच मौलासर थानाधिकारी से करवाने की मांग की।

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों की ओर से पूर्व में प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर मर्ग क्रमांक दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं।
नावां: चौसला के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रहे थे — जयपुर हाईवे पर हादसा
कुचामन सिटी में ईनामी चिट स्कीम का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार, नकदी व ड्रा सामग्री जब्त