नावां: उपखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्र के वरिष्ठ जन नियमित ई मित्र के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे है। राजस्थान सरकार ने ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना’ के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन साइट बंद होने से बुजुर्ग परेशान हैं।

इससे आवेदन फॉर्म अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। फोटो अपलोड करने में भी परेशानी हो रही है।
आवेदन शुरू होने के बाद से सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई है। इस कारण कई बुजुर्ग आवेदन फॉर्म ही डाउनलोड नहीं कर पाए हैं। उन्हें बार-बार ई-मित्र सेंटरों पर चक्कर काटने पड़ रहे हैं।


ई-मित्र संचालकों का कहना है कि विभाग की वेबसाइट खुलने पर विधानसभा क्षेत्र का चयन करने, फॉर्म जमा करने व आवेदक की फोटो अपलोड करने में परेशानी आ रही है। बुजुर्ग आवेदन लेकर आ रहे हैं, इसके बाद मेडिकल होगा, फिर फॉर्म जमा होगा।
लोगों की परेशानी, उन्हीं की जुबानी:-
गोविन्दी निवासी भंवरलाल ने बताया कि पिछली बार आवेदन किया था, लेकिन लॉटरी में नंबर नहीं आया। इस बार फिर से आवेदन करने ई-मित्र पर गए, लेकिन सर्वर काम नहीं करने के कारण लौटना पड़ा। इसी प्रकार नावां निवासी भगवती देवी ने बताया कि तीर्थयात्रा के लिए आवेदन किया, लेकिन समय बहुत लग रहा है।

प्रदेश के 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा मौका:-
योजना के तहत प्रदेशभर के 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी। इसमें ट्रेन और हवाई यात्रा दोनों विकल्प हैं। योजना में 50 हजार तीर्थ यात्रियों को ट्रेन से और 6 हजार को हवाई मार्ग से यात्रा कराई जाएगी।
नावां: पांचोता में नाकाबंदी, अवैध पत्थर ले जा रहे तीन ट्रैक्टर पकड़े
रेल संरक्षा आयुक्त ने किया नावां सिटी में RDSO टेस्ट ट्रैक का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
नावां की एसडीएम दिव्या सोनी का स्वागत, नमक उद्योग की दी जानकारी