नावां शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिन विद्यार्थियों ने कला संकाय, वाणिज्य संकाय और कृषि संकाय में पूरे शहर में परचम लहराया है, उनका सम्मान किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने बताया कि कला संकाय में नावां शहर टॉपर मनीषा ने 94.80 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। वाणिज्य संकाय में नावां तहसील टॉपर अंजली सोनी ने 94.60 फीसदी अंक प्राप्त कर परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी तरह कृषि संकाय में नावां शहर टॉपर नेहा कुमावत ने 87.80 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसके साथ ही विज्ञान (मैथ) विषय में दिव्या शर्मा ने 95.40 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही। इन सभी छात्राओं को विद्यालय में माला पहना कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र लविश अग्रवाल का सीए (CA) फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण करने पर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार गौड़ ने बताया कि विद्यालय के समस्त साथी अध्यापकों के प्रयासों से विद्यालय तीनों संकायों में शहर टॉपर जैसा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सका।

उप प्रधानाचार्य महेश सिंह शेखावत, रामनिवास चावला, महेन्द्र कुमार वर्मा, सुरेश कुम्हार, कविता शर्मा, देवेंद्र कुमार शर्मा, गोपाल राम, मनोज कुमार मिश्र, उत्तम कुमार, मेव रामकिशोर वशिष्ठ, सज्जन कुमार शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, विमलेश पाराशर, धनराज मीणा, रामेश्वरलाल गुर्जर, कमला मलिंडा, छगनलाल, ललिता कुमारी, अनूप कुमारी, रेणु कंवर, मनोहरलाल आलड़िया, भवानी प्रसाद मीणा, रामनिवास जाखड़, सुशीला कुमावत, मुरली मनोहर शर्मा, पूरणमल काला आदि मौजूद स्टाफ सदस्यों ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नावां: हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जाबदीनगर में 1100 पौधों का रोपण
उपजिला चिकित्सालय नावां को मिला डीप फ्रीज, वर्षों पुरानी समस्या का समाधान
नावां: सेवन डे स्मार्ट एकेडमी में पांचवीं और आठवीं का शत-प्रतिशत परिणाम, बच्चों को किया सम्मानित