Sunday, July 27, 2025
Homeनावां शहरनावां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टॉपर्स का सम्मान किया

नावां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टॉपर्स का सम्मान किया

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

नावां शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिन विद्यार्थियों ने कला संकाय, वाणिज्य संकाय और कृषि संकाय में पूरे शहर में परचम लहराया है, उनका सम्मान किया गया।

- विज्ञापन -image description

विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने बताया कि कला संकाय में नावां शहर टॉपर मनीषा ने 94.80 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। वाणिज्य संकाय में नावां तहसील टॉपर अंजली सोनी ने 94.60 फीसदी अंक प्राप्त कर परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी तरह कृषि संकाय में नावां शहर टॉपर नेहा कुमावत ने 87.80 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसके साथ ही विज्ञान (मैथ) विषय में दिव्या शर्मा ने 95.40 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही। इन सभी छात्राओं को विद्यालय में माला पहना कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

- विज्ञापन -image description
image description

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र लविश अग्रवाल का सीए (CA) फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण करने पर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार गौड़ ने बताया कि विद्यालय के समस्त साथी अध्यापकों के प्रयासों से विद्यालय तीनों संकायों में शहर टॉपर जैसा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सका।

- Advertisement -ishan

उप प्रधानाचार्य महेश सिंह शेखावत, रामनिवास चावला, महेन्द्र कुमार वर्मा, सुरेश कुम्हार, कविता शर्मा, देवेंद्र कुमार शर्मा, गोपाल राम, मनोज कुमार मिश्र, उत्तम कुमार, मेव रामकिशोर वशिष्ठ, सज्जन कुमार शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, विमलेश पाराशर, धनराज मीणा, रामेश्वरलाल गुर्जर, कमला मलिंडा, छगनलाल, ललिता कुमारी, अनूप कुमारी, रेणु कंवर, मनोहरलाल आलड़िया, भवानी प्रसाद मीणा, रामनिवास जाखड़, सुशीला कुमावत, मुरली मनोहर शर्मा, पूरणमल काला आदि मौजूद स्टाफ सदस्यों ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नावां: हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जाबदीनगर में 1100 पौधों का रोपण

उपजिला चिकित्सालय नावां को मिला डीप फ्रीज, वर्षों पुरानी समस्या का समाधान

नावां: सेवन डे स्मार्ट एकेडमी में पांचवीं और आठवीं का शत-प्रतिशत परिणाम, बच्चों को किया सम्मानित

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!