डीडवाना के पास स्थित डीकावा गांव में बुधवार सुबह क्रिकेट मैच के बाद जातीय तनाव भड़क उठा। खेल समाप्त होते ही दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही झगड़े और हिंसा में बदल गई।

इस दौरान गांव में पत्थरबाजी हुई और गाड़ियों को लाठियों व पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।


दरअसल, गांव में चल रहे क्रिकेट मैच के बाद जातिगत टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली कहासुनी ने जल्द ही उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जबरदस्त तनाव फैल गया। देखते ही देखते लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला शुरू हो गया।
एक पक्ष के लोग गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे और दूसरे पक्ष पर तलवारों, लाठियों और डंडों से हमला कर दिया। घटना के दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

वायरल वीडियो में यह भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक को जबरन गाड़ी में डालने की कोशिश की जा रही है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भय का माहौल बन गया।
घटना के बाद एक पक्ष द्वारा खुनखुना थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल बिश्नोई मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
ग्रामीणों की मांग – गांववासियों का कहना है कि कुछ युवक हथियार लेकर खुलेआम घूमते दिखे, जिससे भय का माहौल बन गया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे।
कुचामन सिटी में अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, VT स्कूल का छात्र मिला न्यू मॉर्डन स्कूल में सुरक्षित
नावां रेलवे स्टेशन के पास चोरी करते पकड़ा गया कुचामन का युवक, नशे के इंजेक्शन बरामद