Sunday, July 27, 2025
Homeक्राइम न्यूजडीडवाना: क्रिकेट मैच के बाद डीकावा में जातीय झगड़ा, गाड़ियों में तोड़फोड़...

डीडवाना: क्रिकेट मैच के बाद डीकावा में जातीय झगड़ा, गाड़ियों में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

डीडवाना के पास स्थित डीकावा गांव में बुधवार सुबह क्रिकेट मैच के बाद जातीय तनाव भड़क उठा। खेल समाप्त होते ही दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही झगड़े और हिंसा में बदल गई।

- विज्ञापन -image description

इस दौरान गांव में पत्थरबाजी हुई और गाड़ियों को लाठियों व पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।

- विज्ञापन -image description
image description

दरअसल, गांव में चल रहे क्रिकेट मैच के बाद जातिगत टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली कहासुनी ने जल्द ही उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जबरदस्त तनाव फैल गया। देखते ही देखते लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला शुरू हो गया।

एक पक्ष के लोग गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे और दूसरे पक्ष पर तलवारों, लाठियों और डंडों से हमला कर दिया। घटना के दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

- Advertisement -ishan

वायरल वीडियो में यह भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक को जबरन गाड़ी में डालने की कोशिश की जा रही है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भय का माहौल बन गया।

घटना के बाद एक पक्ष द्वारा खुनखुना थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल बिश्नोई मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।

ग्रामीणों की मांग – गांववासियों का कहना है कि कुछ युवक हथियार लेकर खुलेआम घूमते दिखे, जिससे भय का माहौल बन गया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे।

कुचामन सिटी में अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, VT स्कूल का छात्र मिला न्यू मॉर्डन स्कूल में सुरक्षित

नावां रेलवे स्टेशन के पास चोरी करते पकड़ा गया कुचामन का युवक, नशे के इंजेक्शन बरामद

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!