Monday, July 28, 2025
Homeडीडवानाडीडवाना के कोलिया गांव में तेज धमाकों से कांप रही ज़मीन, घरों...

डीडवाना के कोलिया गांव में तेज धमाकों से कांप रही ज़मीन, घरों की दीवारों में दरारें

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

डीडवाना। कोलिया गांव के रहवासियों ने गोचर भूमि व तालाब के पायतन क्षेत्र में हो रही अनियंत्रित और खतरनाक ब्लास्टिंग के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है।

- विज्ञापन -image description

ग्रामीणों ने आज सोमवार जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत को ज्ञापन सौंपकर न केवल इस अवैध गतिविधि को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की, बल्कि संबंधित खननकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की भी अपील की।

- विज्ञापन -image description
image description

गांववासियों का कहना है कि गोचर भूमि और आसपास के तालाब क्षेत्र में खननकर्ता तेज विस्फोटकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे 3-4 किलोमीटर तक भू-गर्भीय कंपन महसूस हो रहा है।

इस कंपन के चलते क्षेत्र में बने कई आवासीय मकानों, जल स्रोतों, अस्पताल और स्कूलों की दीवारों में गंभीर दरारें पड़ गई हैं, जिससे जनहानि की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि खनन लीज अवैध रूप से ऐसी भूमि पर जारी की गई हैं, जिन्हें कानूनी रूप से न तो खातेदारी में बदला गया है और न ही इनके लिए आवश्यक सरकारी अनुमतियां ली गई हैं।

- Advertisement -ishan

प्रशासन से की गई मांगें:

ग्रामीणों ने ज्ञापन में यह भी कहा कि गोचर भूमि पर खनिज मलबा डंप करना नियमों के विरुद्ध है और इससे पर्यावरण को गहरा नुकसान पहुंच रहा है। नियमानुसार मलबा केवल अधिकृत डंपिंग यार्ड में ही डाला जा सकता है, लेकिन खननकर्ता जानबूझकर सार्वजनिक भूमि को प्रदूषित कर रहे हैं।

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सभी खनन लीजों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह के अवैध विस्फोटों पर पूर्ण रोक लगाई जाए।

जिला प्रशासन द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन लगातार विरोध और ज्ञापन के चलते संबंधित विभागों द्वारा जांच की उम्मीद जताई जा रही है। 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!