डीडवाना। कोलिया गांव के रहवासियों ने गोचर भूमि व तालाब के पायतन क्षेत्र में हो रही अनियंत्रित और खतरनाक ब्लास्टिंग के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है।

ग्रामीणों ने आज सोमवार जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत को ज्ञापन सौंपकर न केवल इस अवैध गतिविधि को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की, बल्कि संबंधित खननकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की भी अपील की।


गांववासियों का कहना है कि गोचर भूमि और आसपास के तालाब क्षेत्र में खननकर्ता तेज विस्फोटकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे 3-4 किलोमीटर तक भू-गर्भीय कंपन महसूस हो रहा है।
इस कंपन के चलते क्षेत्र में बने कई आवासीय मकानों, जल स्रोतों, अस्पताल और स्कूलों की दीवारों में गंभीर दरारें पड़ गई हैं, जिससे जनहानि की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि खनन लीज अवैध रूप से ऐसी भूमि पर जारी की गई हैं, जिन्हें कानूनी रूप से न तो खातेदारी में बदला गया है और न ही इनके लिए आवश्यक सरकारी अनुमतियां ली गई हैं।

प्रशासन से की गई मांगें:
ग्रामीणों ने ज्ञापन में यह भी कहा कि गोचर भूमि पर खनिज मलबा डंप करना नियमों के विरुद्ध है और इससे पर्यावरण को गहरा नुकसान पहुंच रहा है। नियमानुसार मलबा केवल अधिकृत डंपिंग यार्ड में ही डाला जा सकता है, लेकिन खननकर्ता जानबूझकर सार्वजनिक भूमि को प्रदूषित कर रहे हैं।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सभी खनन लीजों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह के अवैध विस्फोटों पर पूर्ण रोक लगाई जाए।
जिला प्रशासन द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन लगातार विरोध और ज्ञापन के चलते संबंधित विभागों द्वारा जांच की उम्मीद जताई जा रही है।