डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (आईपीएस) के निर्देशन में 27 जुलाई 2025 को जिलेभर में एक दिवसीय ऐरिया डोमिनेशन विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान का उद्देश्य वांछित अपराधियों की धरपकड़, अपराधों की रोकथाम तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखना रहा। अभियान में जिला डीडवाना-कुचामन के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी एवं थानाधिकारीगणों ने निकटतम सुपरवीजन में भाग लिया।


32 टीमें गठित कर दी गई 276 स्थानों पर दबिशें
जिले के सभी थानों से कुल 32 पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिनके द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु कुल 276 स्थानों पर दबिशें दी गईं।
एनडीपीएस, आबकारी एवं अन्य अधिनियमों में कुल 17 प्रकरण दर्ज
अभियान के दौरान 17 प्रकरण स्थानीय अधिनियमों के तहत दर्ज किए गए, –

- आबकारी अधिनियम: कुल 11 प्रकरण – थाने: डीडवाना, खुनखुना, मौलासर, लाडनूं, कुचामन, मारोठ, चितावा, मकराना, परबतसर
- एनडीपीएस एक्ट: 1 प्रकरण – थाना: नावांशहर, जिसमें 04 किलो 478 ग्राम गांजा जब्त कर एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
- अन्य अधिनियम: कुल 5 प्रकरण – थाने: डीडवाना, खुनखुना, जसवंतगढ़, चितावा
5 वांछित अपराधी गिरफ्तार, 31 स्थाई वारंटी-पीओ पर कार्रवाई
कुचामनसिटी, नावांशहर, मारोठ एवं चितावा पुलिस द्वारा कुल 5 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही डीडवाना, खुनखुना, लाडनूं, जसवंतगढ़, निम्बीजोधा, कुचामनसिटी, मारोठ, परबतसर और बडू थानों द्वारा 31 स्थाई वारंटी, पीओ, मफरूर और गिरफ्तारी/कुर्की वारंटों का निस्तारण किया गया।
अभियान के अंतर्गत 55 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कर उन्हें पाबंद किया गया।
नावां शहर में 4.478 किलो गांजा बरामद, महिला आरोपी गिरफ्तार
कुचामन सिटी में हॉस्टल वार्डन द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार