कुचामन सिटी. ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिराणी में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

इक्कीसवीं सदी की शिक्षा एवं सूचना कौशल विषय पर कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 के दो समूहों में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।


प्राचार्य राजेन्द्र मुवाल ने बताया कि कक्षा 6 से 8 का विषय मेरा परिचय रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में रेखा कुमावत प्रथम, प्रिंस कुमावत द्वितीय तथा कुसुम गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 6 से 8 के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ अध्यापिका अल्पना शर्मा, वरिष्ठ अध्यापिका मंजू डोडवाडिया तथा रानू मोहनपुरिया शामिल रहे।
इसी प्रकार, कक्षा 9 से 12 के समूह में मेरा व्यक्तित्व परीक्षण विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें अनिता ने प्रथम, सोनू ने द्वितीय और पूजा मेघवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 9 से 12 के निर्णायक मंडल में व्याख्याता भगवान सहाय शिवराण, व्याख्याता लक्ष्मणराम एवं व्याख्याता सुनील कुमार जोशी सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी वरिष्ठ अध्यापिका मीनू ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक गोपीराम, अध्यापक राजेन्द्र तालापा, शारीरिक शिक्षक शिम्भूलाल, विद्यालय सहायक सोहनराम, तुलसीराम एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
पीएमश्री राउमावि हिराणी में भविष्य में भी प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
लिटिल चैंप एकेडमी कुचामन सिटी में पौधारोपण कार्यक्रम
कुचामन सिटी: स्मार्ट मीटर कतई स्वीकार्य नहीं – चितावा में अखिल भारतीय किसान सभा का विरोध प्रदर्शन
कुचामन सिटी निवासी युवक सड़क हादसे में गंभीर घायल, कालाडेरा अस्पताल में नहीं मिला डॉक्टर